शामली पुलिस ने मदरसों में छुपकर रह रहे चार संदिग्ध विदेशियों को दबोचा

शामली पुलिस ने मदरसों में छुपकर रह रहे चार संदिग्ध विदेशियों को  दबोचा

शामली। एसपी अजय कुमार ने फर्जी पहचान के आधार पर मदरसों में छुपकर रहने वाले 4 संदिग्ध विदेशियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। संदिग्ध विदेशियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम की तत्परता और कार्यकुशलता के चलते उन्होंने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।






एसपी अजय कुमार के अनुसार उन्होंने मदरसों में छुपकर रह रहे कुछ संदिग्ध लोगों के रहने की खुफिया सूचना के आधार पर एक योग्य पुलिस अफसरों की स्पेशल टीम गठित करके उसे इस काम पर लगाया और टीम का नेतृत्व स्वयं किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाभवन व जलालाबाद में संचालित मदरसों में ताबड़तोड़ छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन मदरसा संचालकों व चार संदिग्ध विदेशियो को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली।


दबोचे गये संदिग्ध विदेशियों ने पूछताछ में अपने नाम अब्दुल मजीद, रिजवान, फुरकान, हफीउल्लाह, कारी अशरफ और वासिफ अमीन बताया है। इनमें से अब्दुल मजीद रोहिंग्या है। इनके पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैनकार्ड, भारतीय व विदेशी मुद्रा व बैंक खातों सहित चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं। इन्होंने कबूल किया कि वे म्यानमार (बर्मा) के रहने वाले हैं और बांग्लादेश व कोलकाता के रास्ते से चोरी-छिपे भारत में आये थे। उन्होंने बताया कि वे काफी दिनों से अपना नाम व पहचान छुपाकर मदरसो में रह रहे थे। मदरसा संचालकों ने सबकुछ जानते हुए भी पुलिस से इनका राज छुपाने का अपराध किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ये लोग कभी क्षेत्र में किसी असम्भावित संगीन वारदात को अंजाम दे सकते थे।


पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। एसपी अजय कुमार ने भी पुलिस टीम की इस शानदार कार्यवाही के लिए 25 हजार नकद इनाम की घोषणा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top