आईपीएल सट्टे में हार गए ज्यादा पैसा तो शुरू किया लूट करने का धंधा

मुज़फ्फरनगर । पुलिस कांवड़ यात्रा में सकुशल संपन्न कराने में व्यस्त हैं। लूट करने वालों ने शायद यही सोचा होगा मगर एक पुरानी कहावत है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं।पुलिस पर सटीक बैठने वाली इस कहावत को थाना नई मंडी पुलिस ने सही साबित कर दिया।


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी योगेंद्र सिंह ने कोतवाली नई मंडी में प्रेस वार्ता की


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी योगेंद्र सिंह ने कोतवाली नई मंडी में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कावड़ यात्रा ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश पारित किए गए है और शहर में चैन लुटेरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समय-समय पर कड़े निर्देश पारित करते हुए एक टीम का गठन करने हेतु निर्देश दिए गए थे। थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट, एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई सर्वेश शर्मा, हेड कांस्टेबल टेकचंद, कॉन्स्टेबल तरुण पाल, व रोबिन कसाना की एक टीम गठित की गई थी। जिसको कावड़ यात्रा के अतिरिक्त नई मंडी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर भी ध्यान देना है।


एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया





एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना के आधार पर थाना नई मंडी पुलिस ने दो अभियुक्त गणों आकाश गोयल पुत्र संदीप गोयल निवासी पटेल नगर नई मंडी एवं प्रभात पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी मोहन राम मंदिर के पास अलमासपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो सोने की चैन ,लूटी गई चैन के टुकड़ों को बेचकर प्राप्त रूपों में से बचे 2150 रुपए नगद, दो तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस, व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई ।दोनों अभियुक्त गण ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह आईपीएल सट्टे में अधिक रुपए हार गए थे जिसके कारण उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था ।अभियुक्त गणों का एक साथी अभी फरार है जिसको पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।


एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने कहा कि कांवड़ यात्रा में अट्ठारह घंटे ड्यूटी करने के बावजूद मंडी पुलिस ने शानदार पुलिसिंग का नमूना पेश किया है ।


पुलिसकर्मियों को भी ₹5000 की नगद राशि से सम्मानित



सतपाल अंतिल ने एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर शानदार पुलिसिंग कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को भी ₹5000 की नगद राशि से सम्मानित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top