सेक्युलर फ्रंट ने पेश की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल,शिवभक्त कांवड़ियों पर बरसाए फूल

मुजफ्फरनगर । श्रावण मास के महापर्व कांवड़ महोत्सव पर आज सुजड़ू चुंगी पर सेक्युलर फ्रंट के संयोजक गौहर सिद्दीक़ी व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में व मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चंद शर्मा अध्यक्ष यूनानी चिकित्सा परिषद, उत्तर प्रदेश व गुड़ खण्डसारी के अध्यक्ष संजय मित्तल,पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी,के साथ मिलकर मेरठ रोड पर से गुजर रहे शिवभक्त कांवड़ियों का फूलों की वर्षा कर स्वागत करते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेेश की।




सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास

इस अवसर पर सेक्युलर फ्रंट की परंपरा सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास को मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा ने समय की मांग बताया।

संजय मित्तल,सुशील सिल्लो व राजेश्वर त्यागी ने सेक्युलर फ्रंट की मुहिम को सरहाते हुए अपना साधुवाद दिया।




अतिथियों का स्वागत करना एक नेक व पूण्य का कार्य है

बदर खान,शलभ गुप्ता,डॉ नजमुल हसन जैदी व आकिल राणा ने कहा कि अतिथियों का स्वागत करना एक नेक व पूण्य का कार्य है।




इस मौके पर उधोगपति रजनीश कुमार, इकराम कस्सार,असद फारुखी,मुर्शिद खान,श्याम पाल प्रजापति,शमीम कस्सार,डॉ शाहवेज़ राव ,इसरार खान,डॉ फुरकान,डॉ आसिफ खान,गुलबहार मलिक एड0,सलीम मलिक,जर्नादन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top