बिजली विभाग के अभियंता ने लगायी माचिस वापिस दिलाने की गुहार

मुरादाबाद। बात करोड़ों की हो या दस पैसे की, भ्रष्टाचार आखिर भ्रष्टाचार ही होता है। बात चाहें किसी के द्वारा करोड़ों-अरबों की अमानत मे खयानत करने की हो या 19 तिल्लियों वाली माचिस को न लौटाने का मामला हो, भ्रष्टाचार आखिर भ्रष्टाचार ही होता है। इसी बात को विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मुरादाबाद में कार्यरत सहायक अभियंता (मीटर) सुशील कुमार ने सिद्ध की है।
विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मुरादाबाद में कार्यरत सहायक अभियंता (मीटर) सुशील कुमार ने विभाग में ही कार्यरत कार्यालय सहायक मोहित को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने (मोहित ने) 23 जनवरी 2018 दिन मंगलवार को देर सायं लगभग 8.40 बजे उनसे (सुशील कुमार) से एक माचिस मांगी थी, जिसमें 19 तिल्लियां थी, लेकिन उस माचिस को लौटाया नहीं गया है, जिस कारण कार्यालय में कार्य करने में परेशानी हो रही है। सहायक अभियंता (मीटर) सुशील कुमार ने बताया है कि उक्त माचिस कार्यालय में मच्छर भगाने के लिए मोर्टिन जलाने को रखी गयी थी।
सहायक अभियंता (मीटर) ने कार्यालय सहायक मोहित को पत्र लिखकर उक्त 19 तिल्लियों वाली माचिस को लौटाने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय सहायक मोहित को भविष्य में ऐसी किसी भी बात की पुनरावर्ति नहीं करने की नसीहत भी दी है। सहायक अभियंता ने उक्त पत्र की प्रति विभागीय अधीक्षण अभियंता को भी भेजकर माचिस वापिस कराने की गुहार लगायी है।