जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एलुमिनाई इलेक्शन के शेड्यूल का एलान

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एलुमिनाई इलेक्शन के शेड्यूल का एलान


नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एलुमिनाई इलेक्शन के शेड्यूल के एलान से साबिक़ स्टूडेंट्स की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं.

11फरवरी 2018 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन का इलेक्शन होंने वाला है ।यह इलेक्शन जामिया मिल्लिया इस्लामिया ही नही बल्कि यहाँ पर ज़ेरे तालीम स्टूडेंट के लिए भी ज्यादा मुफीद ओर कारामद साबित होगा।


जामिया मिल्लिया इस्लामिया के साबिक़ स्टूडेंट यूनियन के सदर बदरुद्दीन कुरैशी ने तमाम साबिक़ तालिब इल्म एवं तालबा से अपील की है के वो सब इस इलेक्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और जामिया मिल्लिया इस्लामिया को दिन दूनी ओर रात चौगनी तरक्की के आला मुक़ाम पर पहुचाने में अपना किरदार अदा करें ।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तलबा ऐ कदीम मुल्क ओर बेरुने मुल्क में हर मुक़ाम पर फ़ाइज़ है ।ये तलबा कदीम जामिया मिल्लिया इस्लामिया की तामीर ओर तरक्की ओर मौजूदा तालिब इल्मो की रहनुमाई ओर उनके फलाह के लिये अहम किरदार अदा कर सकते है।इन ख्यालात का इज़हार बदरूद्दीन क़ुरैशी साबिक़ सदर स्टूडेंट्स यूनियन जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने हमारे नामा निगार से एक खास मुलाक़ात में किया।

वाज़ेह रहे के साबिक़ सदर स्टूडेंट्स यूनियन जामिया मिल्लिया इस्लामिया बदरुद्दीन क़ुरैशी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 1981 से स्कूल में दाखला लेकर तालीम का आग़ाज़ किया। वो 1991 92 में सदर स्टूडेंट्स यूनियन की हैसियत से जामिया मिल्लिया इस्लामिया ओर तलबा की फलाह व बहबूदी के लिए खिदमात का अंजाम दिए ।

मौसूफ़ ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की बड़ी बड़ी ज़मीनो को ज़मीन माफियाओं के चंगुल से आज़ाद कराया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्टूडेंटस यूनियन के सदर की हेसियत से पहली बार govt के ज़रिए सुपर मार्केट का स्टोर खुलवाया .एसटीडी टेलीफोन होस्टल बॉयज एण्ड गर्ल्स में लगवाए । रेल रिज़र्वेशन काउंटर मंजूर कराया जो अभी तक खुल पाया है जामिया मिल्लिया इस्लामिया का डेन्टल कालेज जिस जगह पर है वो भी उन्होंने अपने वक़्त में ही जमीन माफियाओं से कब्ज़ा मुक्त कराया था। जामिया मिल्लिया इस्लामिया C29 C10 प्रॉपर्टी फ्लेटों पर लालच भी दिया जाने की कोशिश हुई लेकिन मादरे तालीमगाह के लिए माफियाओ कोई समझौता नहीं किया।

साबिक़ सदर स्टूडेंट्स यूनियन जामिया मिल्लिया इस्लामिया बदरुद्दीन क़ुरैशी ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मरकज़ी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया एक्ट के तहत एलुमिनाई एसोसिएशन की तशकील की जो गुंजाइश है उसका देर से ही सही लेकिन यह एक अच्छा कदम है।

epmty
epmty
Top