स्टील का कारोबार हुआ सुस्त
रायपुर के साथ ही मंडी गोविंदगढ़ में भी स्टील कंपनियां माल के भरावे की मुसीबत झेल रही हैं। कारोबारियों के मुताबिक दीपावली के पहले का स्टॉक भी कई कंपनियों के पास पड़ा है। हाल में कोई ताजा ग्राहकी नहीं बन पाई है। ऐसे में आए दिन तेजी पर नियमित ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है। सरकारी हस्तक्षेप के बगैर इस उद्योग को राहत की उम्मीद नहीं है। दिसंबर के मध्य से चल आ रही तेजी पर आखिरी हफ्ते में ब्रेक लगने से कुछ उम्मीद बंधी थीं, लेकिन नए साल की शुरुआत में दो दिनों में ही जिस तरह से बाजार में उछाल आया है उससे फिर कारोबार धीमा पड़ने के आसार बनते जा रहे है।
रायपुर के साथ ही मंडी गोविंदगढ़ में भी स्टील कंपनियां माल के भरावे की मुसीबत झेल रही हैं। कारोबारियों के मुताबिक दीपावली के पहले का स्टॉक भी कई...
0
Next Story
epmty
epmty