इस सम्मेलन का आयोजन देश में भूजल से जुड़े मसलों पर 'भू-जल दृष्टिकोण 2030 – जल सुरक्षा, चुनौतियां एवं जलवायु परिवर्तन संयोजन' विषय के तहत हो रहा है। इस तीन दिवसीय (11 से 13 दिसंबर, 2017) सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रूड़की और केंद्रीय भू-जल बोर्ड केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण के सहयोग से कर रहे हैं।
आसिफ खान | Updated on:11 Dec 2017 5:27 PM ISTइस सम्मेलन का आयोजन देश में भूजल से जुड़े मसलों पर 'भू-जल दृष्टिकोण 2030 – जल सुरक्षा, चुनौतियां एवं जलवायु परिवर्तन संयोजन' विषय के तहत हो रहा है। इस...