कांग्रेस ने जो फॉर्मूला दिया है वह हमें मंजूर है : हार्दिक पटेल

अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार बनी तो रिजर्वेशन के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी कांग्रेस. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन मुमकिन है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने ने उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 25 सालों से सत्ता से बाहर रही है. पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने जो फॉर्मूला दिया है वह हमें मंजूर है. उन्होंने कहा कि साथ ही हम बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे. हमें जिस तरह से कांग्रेस पार्टी कह रही है कि वह हमारी बात सुनेंगे तो हमें लगता है कि हम अब गांव गांव तक कांग्रेस की बात ले जाएंगे. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस से हम बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और वह हमारे बारे में बहुत ज्यादा सोचती है लेकिन उसने कहा है कि वह सरकार में आई तो प्रस्ताव पास करवाएगी.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदारों का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया है. मैं किसी भी दल जुड़ने वाला नहीं हूं यह मै साफ कर देना चाहता हूं.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेलने कहा कि हमें अपने समाज के लिए काम करना है और सत्ता में रहना जरूरी नहीं है. गुजरात के विकास की झूठी तस्वीर दुनिया को दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के साथ टिकटों को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं की है. इस लड़ाई में जो हमारे साथ होगा हम उसका समर्थन करेंगे. हमसे बार बार यह पूछा जा रहा है कि तुम कांग्रेस के एजेंट हो. गुजरात में वही राज करेगा जो लोगों को मुद्दे को आगे रखेगा.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने ने मंगलवर को दावा किया था कि उनके संगठन ने कभी सीट की मांग नहीं की.
साल 2015 में हुए पटेल आरक्षण आंदोलन के बारे में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि महज तीन, चार टिकटों के लिए वह पाटीदार समुदाय के शहीदों के बलिदानों को नहीं भूलेंगे.