फेसबुक एवं यूट्यूब समेत समूचे सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की तैयारी

फेसबुक एवं यूट्यूब समेत समूचे सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की तैयारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। सीनेट में पेश किए गए प्रस्ताव के अंतर्गत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम आदि पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर ने प्रस्ताव पेश किया है।

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर बहरामंद तांगी ने सीनेट में प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें पाकिस्तान में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। सीनेट में पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के नकारात्मक असर से बचाने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी हो गया है।

प्रस्ताव के मुताबिक सोशल मीडिया देश की युवा पीढ़ी को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पाकिस्तान के धर्म और संस्कृति के खिलाफ इस्तेमाल किये जा रहे हैं इससे लोगों के बीच भाषा और धर्म के आधार पर नफरत पनप रही है। पाकिस्तान की सीनेट में पेश किए गए इस प्रस्ताव को लेकर अब सोमवार को चर्चा की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top