अम्फान का अलर्ट- अगले 12 घंटे में मचा सकता है तबाही

अम्फान का अलर्ट- अगले 12 घंटे में मचा सकता है तबाही
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। कोरोना वायरस के साथ अब एक और आफत दस्तक देने को तैयार है। मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में अम्फान तूफान तीव्र गति से भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है। अगले 12 घंटे में इसके बंगाल के तटवर्ती जिलों में दस्तक देने के अलर्ट जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अगले 12 घंटों में पश्चिम बंगाल व अन्य पड़ोसी राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है। इससे समुंद्र में तेज ऊंची लहरें भी उठेंगी। सुपर साइक्लोन में अम्फान के बदलने के आसार हैं जिससे भारी तबाही होने की आशंका की जा रही है।

अम्फान का असर कहां-कहां होगा और इससे निपटने के लिए क्या तैयारियां हो रही है, इस पर गृह मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोमवार शाम तक अम्फान बड़े तूफान में तब्दील हो जाएगा। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्री तटों से यह तूफान टकराएगा और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अम्फान 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अभी आगे बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में यह विकराल रूप ले सकता है। इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि अम्फान तूफान से तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलेगीं। मौसम विभाग ने चेताया था की बंगाल की खाड़ी से उठे अम्फान तूफान ने अत्यंत भीषण रूप ले लिया है। जानकारी के अनुसार बताया गया है की यह तूफान अगले 12 घंटे में भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा जो बंगाल और उड़ीसा के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। अम्फान तूफान के खतरे को देखते हुए करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। तूफान के खतरे को भांपते हुए एनडीआरएफ ने करीब अपनी 17 टीमें इसके लिए तैयार कर दी है। एनडीआरएफ की एक टीम में 45 मेंबर होते हैं व अन्य टीमों को भी इसके लिए सचेत कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रशासन जहां एक तरफ कोविड-19 के बढ़ते खतरे से निपटने में लगा हुआ है वही दूसरी तरफ अब अम्फान की चेतावनी प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बन गई है। गृह मंत्रालय ने भी अम्फान खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मीटिंग की व मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है कि 18 से 21 मई के बीच समुद्र तटों पर न जाएं। जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में गए हुए हैं, उन्हें जल्द वापस लौटने की चेतावनी दी गई है। अम्फान के खतरे को देखते हुए यह राज्य अलर्ट पर है जिसमें पश्चिम बंगाल,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, केरल और छत्तीसगढ़ में पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है यहां भारी बारिश के आसार बताए गए है। वही अम्फान के चलते देश के पहाड़ी हिस्सों में भी मौसम बिगड़ सकता है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top