योगी सरकार को नहीं है किसी की भी कोई चिंता-मुकेश चौधरी

योगी सरकार को नहीं है किसी की भी कोई चिंता-मुकेश चौधरी

मुजफ्फरनगर। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं वरिष्ठ सपा नेता मुकेश चौधरी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर तनिक सी भी गंभीर नहीं है। देश में महंगाई के हालात लगातार ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना काल में भी सरकार लोगों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है।

बृहस्पतिवार को चरथावल विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निकाली गई साइकिल यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व दर्जा मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में समाज का प्रत्येक वर्ग बुरी तरह से परेशान हैं। रोजाना डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के अलावा खाद्य तेलों व अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं। किसान नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे है। लेकिन मोदी सरकार उनकी सुलवाई नही कर रही है। कोरोना काल में वैसे ही लोगों के पास आमदनी का जरिया नहीं रहा है। ऐसे में महंगाई उनकी कमर तोड़ रही है। युवाओं को भी रोजगार देने में सरकार असफल रही है। जबकि पिछली अखिलेश यादव सरकार के दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अलावा छात्र छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट आदि वितरित किए गए। मेट्रो की शुरुआत भी अखिलेश यादव सरकार द्वारा ही प्रदेश में कराई गई थी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार को सत्ता में लाकर अपनी समस्याओं से छुटकारा पाएं।

epmty
epmty
Top