जब कल्याण सिंह के ड्राइवर बने विधायक उमेश मलिक

जब कल्याण सिंह के ड्राइवर बने विधायक उमेश मलिक

मुज़फ्फरनगर सन 1995 में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद महाजन से हवाई जहाज में मुलाक़ात के बाद बीजेपी की सियासी पारी की शुरुआत करने वाले वर्तमान में मुज़फ्फरनगर की बुढाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक को उसी साल पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के ड्राइवर बनने का भी मौका मिला था।


उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह


हुआ यूं कि कल्याण सिंह को सहारनपुर के सरसावा में एक जनसभा को संबोधित करना था तो मेरठ के एक व्यापारी गोयल जी जो कल्याण सिंह के खास मित्रो में से थे उनकी गाड़ी में ही कल्याण सिंह को सरसावा हवाई पट्टी से शुगर मिल के गेस्ट हाउस तक उनकी ही गाड़ी में जाना था। गोयल साहब मेरठ से अपनी गाड़ी में सवार होकर चले तो मुज़फ्फरनगर शहर के आसपास उनकी गाड़ी खराब हो गयी, गोयल का परिचय उमेश मलिक से था उन्होंने किसी तरह उमेश मलिक से संपर्क साधा और कहा कि मेरी गाड़ी खराब हो गयी है सहारनपुर जल्दी पहुंचना है आपकी गाड़ी में चलते है । मुज़फ्फरनगर से सरसावा एयरपोर्ट तक उमेश मलिक एंव गोयल गाड़ी से पहुंच गए । जब कल्याण सिंह का विमान सरसावा एयरपोर्ट पर उतरा तो गोयल की उनसे मुलाकात हुई। कल्याण सिंह के गोयल चूंकि खास थे तो उन्होंने कहा कि गोयल जी गाड़ी कहाँ है इस पर उन्होंने उमेश मलिक की गाड़ी की और इशारा किया तो कल्याण सिंह उधर ही चल पड़े तब गोयल ने उमेश मलिक से कहा तुम गाड़ी में कैसे बैठोगे तो उमेश मलिक ने कहा कि गाड़ी मैं खुद चला लूंगा फिर क्या था कल्याण सिंह गाड़ी की अगली सीट पर तो गोयल और कल्याण सिंह का पीएसओ पिछली सीट पर बैठ गए तब विधायक उमेश मलिक ने बीजेपी के दिग्गज नेता को अपनी गाड़ी में ड्राइव करके चल पड़े । एयरपोर्ट से शुगर मिल के गेस्ट हाऊस की दूरी कम थी इसलिए उमेश मलिक ने कल्याण सिंह को अपना परिचय देते हुए कहा था " बाबूजी मुझे राजनीति में आपके आशीर्वाद की जरूरत है मैं कांधला विधानसभा सीट (वर्तमान में बुढाना ) से टिकट मांग रहा हूँ , तब कल्याण सिंह बोले थे, देखते है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ उस छोटी सी यात्रा को याद करते हुए विधायक उमेश मलिक कहते है उस समय इतने बड़े नेता के साथ वो सफर हमेशा याद रहता है तब बड़ी खुशी हुई थी कि मैं कल्याण सिंह जी का ड्राइवर बनकर गया था।

epmty
epmty
Top