वार्ड 10 का घमासान- सपा नेता साजिद की पत्नी ने किया निर्दलीय नामांकन

वार्ड 10 का घमासान- सपा नेता साजिद की पत्नी ने किया निर्दलीय नामांकन

मुजफ्फरनगर। आज जिला मुख्यालय पर सभी पार्टियों के नेतानेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा पंचायत चुनाव के लिये जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन करने के लिए लगा रहा।

सपा नेता व समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन भी अपने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी मेहरूनिशा का वार्ड 10 से नामांकन कराने के लिए पहुंचे।

नामांकन करने के पश्चात सपा नेता साजिद हसन व उनकी पत्नी वार्ड 10 से जिला पंचायत प्रत्याशी मेहरूनिशा ने कहा कि वार्ड 10 में शहर से सटे सरवट व शाहबुद्दीनपुर गांव के अधिकतर मुस्लिम व दलित मौहल्लों में भेदभाव के चलते कोई विकास कार्य नही हुए है। पूरे पांच साल तक जिला पंचायत में इस क्षेत्र के साथ सौतेला बर्ताव कर अल्पसंख्यक व दलित क्षे़त्रों के विरुद्ध विकास में भेदभाव से प्रस्ताव पास होते रहे। इसी कारण यह क्षेत्र टूटी सड़कों के साथ गडडें व मुख्य मार्ग तक नालियों का पानी बहने से तालाब का रूप ले चुके हैं।

साजिद हसन ने कहा कि आखिर हमारा कुसूर क्या है? हमे भी अच्छी सड़को व बिना भेदभाव के विकास चाहिए। इसलिए ही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर भेदभाव का जवाब व क्षेत्र में विकास लाना चाहते हैं। सपा नेता की पत्नी मेहरूनिशा ने सपा उम्मीदवार के बजाय एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कराया है।




epmty
epmty
Top