MLC सीटों के लिये हुआ मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर परिक्षेत्र की विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक सीटों के लिये आज हुआ मतदान जिलेभर में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। समय समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों से पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय के लिये रवाना हो चुकी है। मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। शिक्षकों ने मतदान के प्रति स्नातकों से ज्यादा रूचि दिखाई है।
जनपद में विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक सीट के मतदान के लिये जिलेभर में बनाये गये 13 मतदान केन्द्रों के सभी 43 स्नातक व 14 शिक्षक बूथों पर मतदान का काम मंगलवार को शांतिपूर्वक निपट गया। सभी तैयारियों के साथ सवेरे आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक निर्विध्न रूप से चला। मतदान में कभी तेजी तो कभी धीमी गति आती रही। मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये पहुंचे।
मतदान समाप्ति के बाद एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जिलेभर में एमएलसी सीटों का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। किसी भी मतदान केन्द्र के किसी भी बूथ पर किसी गड़बड़ी या झगडे़ की सूचना नही मिली है। मतदान कराने गई पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों से अपना साजो-सामान लेकर वापस जिला मुख्यालय लौट रही है। जहां से सभी मतपेटियों को एक ट्रक में रखवाकर मेरठ के परतापुर स्थित कताई मिल में बनाये गये डार्करूम में रखने के लिये भेजा जायेगा।
सुरक्षा की दृष्टि से एक एसडीएम एक सी.ओ. के अलावा पुलिस फोर्स ट्रक के साथ जायेगी। उन्होंने बताया कि स्नातक सीट के लिये 47 प्रतिशत और शिक्षक सीट के लिये 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।