महिला सुरक्षा पर ग्राम प्रधान ने लगाई घात- ANM की कुर्सी में मारी लात

मुजफ्फरनगर। महिला सम्मान और सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। हाल ही में बने ग्राम प्रधान ने अपने भाई के साथ दबंगता दिखाते हुए गांव में तैनात एएनएम के साथ अभद्रता की और सरेआम कुर्सी में लात मारकर एएनएम को गिरा दिया। पीडिता की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।
दरअसल मामला जनपद के भोपा थाना क्षेत्र का है। जहां सीकरी गांव में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एएनएम तैनात है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचित हुआ ग्राम प्रधान राजेंद्र अपने भाई के साथ गांव में बने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा और वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी एएनएम के साथ अभद्रता की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी बीच प्रधान होने के घमंड में डूबे ग्राम प्रधान ने अपने भाई के साथ दबंगता दिखाते हुए सरेआम स्वास्थ्यकर्मी एएनएम की कुर्सी में लात मारी और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया। ग्राम प्रधान और उसके भाई की अभद्रता और दबंगता का शिकार हुई एएनएम ने भोपा थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। महिला स्वास्थ्यकर्मी एएनएम की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान राजेंद्र और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उधर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान और उसके भाई की इस करतूत पर गहरा रोष जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान के ऊपर महिलाओं की सुरक्षा के साथ गांव के अन्य लोगों के मान सम्मान को बरकरार रखने का भार है। लेकिन जिस तरह से ग्राम प्रधान ने अपने भाई के साथ एएनएम के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कुर्सी से लात मारकर गिराया है उससे साफ पता चलता है कि ग्राम प्रधान के भीतर कितना सम्मान है।