SSP अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मण्ड़ी व कोतवाली पुलिस ने किया गुडवर्क

SSP अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मण्ड़ी व कोतवाली पुलिस ने किया गुडवर्क

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मण्ड़ी पुलिस व थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गुडवर्क कर अपराधियों को बड़े घर को रवाना कर दिया। थाना नई मण्ड़ी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। थाना नई मण्ड़ी पुलिस ने 3 अवैध शस्त्र तस्कर अपराधी को गिरफ्तार जेल भेज दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने भी मुठभेड़ के अभियोगों में चल रहे वंछित अपराधी व उसके दो अन्य साथियों को अरेस्ट कर जेल भेजने का काम किया हैं।

नई मण्ड़ी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

थाना नई मण्डी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और मौके से ही 3 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अपराधियों के कब्जे से थाना नई मंडी पुलिस ने आरोपियों से 2 मस्कट 12 बोर, 2 मसक्ट 315 बोर, 2 तमंचे 315 बोर, 1 लाईसेंसी बन्दूक डबल बैरल, 19 हैमर/ट्रैगर, भारी मात्रा में अधबने तमंचे तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, हथोडी, वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन समेत एक सुपर स्पलैण्डर मोटरसाईकिल बरामद की। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ट्ूयूबवैल में अवैध शस्त्र बनाकर उनको अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करते थे। अपराधियों ने पुलिस को अपना नाम व पता चन्द्रसैन सैनी पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर व अरुण शर्मा पुत्र महावीर निवासी बेहडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नई मण्ड़ी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा व उनकी पुलिस टीम मौजूद रही।

कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ के अभियोगों में वंछित अपराधी व दो अन्य साथियों को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री व पुलिस अपराधी व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को अपराधियों के कब्जे से 3 तमंचे मय 7 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर की बरामद की हैं। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता बन्टी पुत्र राजकुमार निवासी निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत (वांछित), सन्नी गर्ग पुत्र आदेश निवासी दहा दोघट थाना दोघट जनपद बागपत, मोनू पुत्र सुरेन्द्र निवासी दलबीर नगर थाना किला जनपद पानीपता बताया हैं।

epmty
epmty
Top