संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान और परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए वहां पर पडे कूड़े करकट को एकत्र कर ठिकाने लगाया गया। कॉलेज के बाहर दोनों तरफ के नालों की भी सफाई कराते हुए उसमें भरे मलबे को बाहर निकाला गया।


बुधवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की अगुवाई में शहर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर विशेष अभियान सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में भी सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई की गई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान की चेयरपर्सन ने खुद कमान संभालते हुए कॉलेज परिसर की व्यापक रूप से साफ सफाई करायी। सफाई अभियान से पहले तक राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में किसान महापंचायत के चलते लगाए गए भंडारे की वजह से कूड़े के ढेर लगे हुए थे। ऊपर से इस बीच हुई बारिश ने वहां के हालातों को बद से भी बदतर बना दिया था। पालिका की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने खुद मौके पर खड़े होकर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर की साफ सफाई कराई और सर्कुलर रोड पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान के बाहर बने दोनों तरफ के नालों की भी सफाई कराई गई। इस दौरान एकत्र किए गए कूड़े को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवाकर ए टू जेड प्लांट पर भेजा गया।

गौरतलब है कि रविवार 5 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें किसानों की भारी भीड़ उमड़ी थी। मैदान के सामने ही स्थित राजकीय इंटर कालेज परिसर में किसानों के लिए भंडारा चलाया गया था। इसके अलावा शहर में तकरीबन 500 अन्य स्थानों पर भंडारे, भोजन व अन्य खाद्य सामग्री वितरण के शिविर लगाए गए थे। महापंचायत के खत्म हो जाने के बाद शहर भर में चारों तरफ पूरी तरह से गंदगी का आलम उत्पन्न हो गया था। 5 सितंबर की शाम से ही नगर पालिका परिषद की टीम साफ सफाई के अभियान में जुट गई थी। क्योंकि रोजाना होने वाली साफ सफाई में भी कर्मचारियों को लगाया जाना था। इसलिए लगातार काम होने के बावजूद भी कई स्थानों पर कूड़ा नजर आ रहा था। जीआईसी मैदान पर भी कूड़ा ही कूड़ा था। इसको लेकर गत दिवस कुछ लोगों ने नगर पालिका परिषद के अफसरों पर सफाई कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई थी। रालोद एवं भाकियू से जुडे कुछ लोग रात में ही राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान की साफ सफाई करने में जुट गए थे।

epmty
epmty
Top