दो गज दूरी और मास्क जरूरी-जरूरत में ही घर से बाहर निकले-सुभाष चौहान

दो गज दूरी और मास्क जरूरी-जरूरत में ही घर से बाहर निकले-सुभाष चौहान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग की समिति के नामित सदस्य सुभाष चौहान ने जनपद समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों के कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि अभी कोरोना हमारी बीच से पूरी तरह गया नहीं है। इसीलिए जनपदवासी आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाएं।

सोमवार को मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने सभी प्रदेशवासियों एवं व्यापारियों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के मामले होने से कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होते हुए बाजार जरूर खुल गये है। लेकिन कोरोना अभी हमारे बीच से पूरी तरह गया नही है। इसलिये समस्त प्रदेशवासी एवं व्यापारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की दी गई गाइडलाइन का विशेष रुप से पालन करें और सभी अपना ख्याल रखें। घर से बाहर मास्क जरूर लगाएं। सैनिटाइज करते रहे, हाथ धोते रहें और 2 गज की दूरी अवश्य बनाएं। बाजारों में ज्यादा भीड़ ना करें। यह न सोचे कि बाजार खुल गया है और कोरोना चला गया है। बाजार खुला है लेकिन कोरोना अभी भी हमारे बीच में की है। वह हमारी लापरवाही का इंतजार कर रहा है। इसलिए सभी जनपदवासी 2 गज की दूरी और मास्क का विशेष ध्यान रखें और बाजारों में बिल्कुल भी भीड़ ना करें। दवा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि वह सरकार की कोरोना गाइडलाइन के नियम अनुसार ही दुकानों पर स्टाफ रखें और समय के अधीन दुकाने बंद कर दें। जो गाइडलाइन जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर के द्वारा दी गई है उसी के अनुसार चलें और साथ ही मेरी समस्त व्यापारी भाइयों से नम्र निवेदन है कि बहुत समय बाद बाजार खुला है और कोविड के चलते जो कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। उससे अर्थव्यवस्था बहुत नीचे पहुंच चुकी है। इसलिये सभी व्यापारी जनता से कम से कम मुनाफा लेकर ही समान को बेचें। इस समय जनता बहुत परेशान है और अर्थव्यवस्था भी पूरी तरीके से खराब है। इसलिए सभी दवा कारोबारी मरीजों का विशेष ध्यान रखें और कम से कम मुनाफे पर ही काम करें। साथ ही सभी देशवासियों से कहूंगा कि सब धैर्य बनाए रखें। बहुत जल्द अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगी और सब पहले जैसा हो जाएगा।

जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान पर भीड़ एकत्रित न होने दें। प्रयास करें कि प्रतिष्ठान पर कम से लोग एक समय पर रहे।

epmty
epmty
Top