पैंठ ना लगने से परेशान दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

पैंठ ना लगने से परेशान दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। पैंठ ना लगने से बच्चों के लालन पालन के लिए परेशान दुकानदारों ने पैंठ लगवाये जाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

सोमवार को पैंठ आदि में साग-सब्जी आदि की दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से शाहबुददीन रोड पर लगने वाली पैंठ आरंभ कराये जाने की मांग की। प्रदर्शनकारी दुकानदारोें द्वारा डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि शाहबुददीन रोड पर पिछले काफी समय से पैंठ बाजार लगता आ रहा है।


कोरोना की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के बाद जिलेभर में पैंठ बाजार बंद कर दिये गये। अब स्थिति सामान्य होने पर जिले में सभी स्थानों पर पैंठ बाजार लगने लगे है। लेकिन शाहबुददीनपुर रोड पर अभी तक पैेंठ बाजार शुरू नही हो पाया है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग निजि स्वार्थ के कारण उक्त स्थान पर पैंठ बाजार नही लगने दे रहे है। सिटी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया।

epmty
epmty
Top