हिस्ट्रीशीटर समेत तीन ट्रांसफार्मर चोर गिरफ्तार-30 लाख का सामान बरामद

हिस्ट्रीशीटर समेत तीन ट्रांसफार्मर चोर गिरफ्तार-30 लाख का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन ट्रांसफार्मर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तकरीबन 30 लाख रूपये की कीमत का सामान बरामद किया है। पकड़े गए शातिर बदमाश जनपद के विभिन्न स्थानों से बिजली के ट्रांसफार्मर व तारों की चोरी करते थे।


शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि पिछले काफी समय से जनपद के विभिन्न स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर एवं तारों की चोरियां हो रही थी। चोरों की धरपकड़ किए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी सिटी की ओर से पुलिस को दिए गए थे। शुक्रवार को शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी की अगुवाई में शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडकली रोड से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बिना नंबर की एक सेंट्रो कार, 315 बोर के दो देशी तमंचे तथा चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक चाकू बरामद किया गया है। शातिर चोरों की निशानदेही पर एलटी लाइन के तार, ट्रांसफार्मर की पत्ती, कॉयल, एल्यूमीनियम तार, ट्रांसफार्मर के बूस, ट्रांसफार्मर का तेल, तार काटने के औजार, आरी, प्लास, गैस कटर, एलपीजी गैस सिलेंडर और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सामान बरामद किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 300000 रूपये है। पकड़े गए बदमाशों ने बिजली के ट्रांसफार्मर और तार चोरी की 30 वारदातों का इकबाल किया है।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ताहिर पुत्र यासीन निवासी जैन नगर थाना खतौली हाल निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर तथा अनीस पुत्र यासीन और मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के सोहराब गेट निवासी नईम पुत्र फरीद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। ताहिर खतौली थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके ऊपर बिजली के सामान की चोरी, हत्या और लूट जैसी धाराओं में 45 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह से अनीस एवं नईम के खिलाफ भी बिजली सामान चोरी के 31-31 मुकदमे दर्ज हैं।



epmty
epmty
Top