खुले बाजार - नहीं दिखाई दिया कोरोना का खौफ-मास्क भी नहीं मिले

खुले बाजार - नहीं  दिखाई दिया कोरोना का खौफ-मास्क भी नहीं मिले

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बाद कोरोना कर्फ्यू से मुक्त किए गए जनपद के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। बाजार खुलने से सड़कों पर पुरानी रंगत लौटी तो लोगों के चेहरे से मास्क तक उतर गए। अनलॉक के पहले ही दिन भारी संख्या में लोग कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए नजर आए।

सोमवार को लोगों की दिनचर्या कोरोना कर्फ्यू की आजादी के बीच शुरू हुई। सबेरे 7.00 बजे से पहले ही जनपद के बाजार खुल गए और थोड़ी देर में पूरी तरह से गुलजार हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 समेत जनपद के अन्य सभी मार्गों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ बड़े वाहनों का रेला दिखाई दिया। बाजारों में भीड़ इस कदर उमड़ी कि जैसे लोगों को कैद से मुक्ति मिल गई हो। शहर और जनपद की सभी छोटी-बड़ी सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ का आलम रहा। हालात कुछ ऐसे कोरोना से बेखौफ रहे कि लोग कोविड-19 के नियम कानूनों को भूलकर कोरोना से रोकथाम का महत्तपूर्ण अस्त्र मास्क तक उतार बैठे।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से तार तार होते हुए सड़कों पर लोगों की भीड तले बिखरी नजर आई। लोगों को लगभग 15 दिन पहले की कोरोना से उत्पन्न हुई स्थिति की भयावहता कहीं भी दिखाई नहीं दी। कोरोना की महामारी का खौफ बाजार खुलते ही लोगों के जहन से पूरी तरह से बाहर निकल गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी कुछ ऐसे ही हालात रहे। लोग इलाज के लिए तो पहुंचे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन करते दिखाई नहीं दिए। कोरोना संक्रमण की महामारी का खौफ अपनों को खोकर देख चुके लोगों में लोगों की लापरवाही से कोरोना के दोबारा से आने का खौफ दिखाई दिया।

epmty
epmty
Top