फैसला किसानों का होगा- हम सहयोग करेंगेः हरेन्द्र मलिक

फैसला किसानों का होगा- हम सहयोग करेंगेः हरेन्द्र मलिक

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद व प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेन्द्र मलिक ने कहा कि कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन पर बैठे हैं। किसान जो भी फैसला लेंगे, कांग्रेस उसका पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन देने के लिए आगामी 20 फरवरी को गवर्नमेंट काॅलेज में विशाल बैठक का आयोजन किया जायेगा।



किसान आंदोलन के सहारे कांग्रेस एक बार फिर से लोगों के बीच अपनी पैंठ बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। किसानों के समर्थन में जिस प्रकार से कांग्रेस नेतृत्व जुटा है, उससे लगता है कि किसान आंदोलन के जरिये कांग्रेस को फिर से संजीवनी मिल सकती है। किसान आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने के लिए आगामी 20 फरवरी को गवर्नमेंट काॅलेज के मैदान में जो विशाल बैठक की जा रही है, वह इसी का जीता-जागता उदाहरण है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने बताया कि पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है। हम भी किसान हैं और किसानों के हित की राजनीति करते हैं। हमारा जन्म किसान परिवार में हुआ है। कृषि बिलों को लेकर हमने ही सबसे पहले 6 अक्टूबर को बैठक की थी। उस बैठक के बाद लोगों में इतनी जागरूकता आई है कि आज पूरे देश में किसान धरनारत हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए और संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए 20 फरवरी को बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम आंदोलन में जाकर आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का कार्य नहीं करते। किसान जो भी फैसला लेंगे, हम उनका पूर्ण सहयोग करें। हम सहयोगी हैं, फैसला किसानों का ही होगा। इस दौरान सुबोध शर्मा जिलाध्यक्ष, राहुल भारद्वाज सेवादल जिलाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, याकूब प्रधान किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जुनैद रऊत शहर अध्यक्ष, भाकियू सर्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top