सीडीओ ने आयुष विधा के प्रचार प्रसार हेतु दो वैनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया

सीडीओ ने आयुष विधा के प्रचार प्रसार हेतु दो वैनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया

मुज़फ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा ने आज उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाईटी के तत्वाधान में आयुष विधा के जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु दो एल0ई0डी0 वैन को संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि दोनों एल0ई0डी0वैन दिनांक 27-7-2019 से 28-7-2019 तक सार्वजनिक स्थान एवं बाजार मुजफ्फरनगर में तथा दिनांक 29-7-2019 को बघरा दिनांक 30-7-2019 को बुढाना, दिनांक 31-7-2019 को चरथावल, दिनांक 1-8-2019 को जानसठ, दिनांक 2-8-2019 को खतौली दिनंाक 3-8-2019 से 4-8-2019 तक सार्वजनिक क्षेत्र एव बाजार मुजफ्फरनगर, दिनांक 5-8-2019 को मोरना , दिनांक 6-8-2019 को मुजफ्फरनगर दिनांक 7-8-2019 को पुरकाजी, दिनांक 8-8-2019 को शाहपुर, तथा 9-8-2019 से 10-8-2019 तक सार्वजनिक क्षेत्र एवं बाजार मुजफ्फरनगर में आयुष विधा का प्रचार प्रसार करेंगी।

इस अवसर पर आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), डा0 रवीन्द्र कुमार , क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं प्रशासन एवं आयुष विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top