ज्ञानोदय क्लब परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा वार्षिकोत्सव पर टेली प्ले "मूक माटी"का आयोजन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

जैनाचार्य ज्ञानसागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवम आशीर्वाद से जैन समाज के युवाओं ने की थी ज्ञानोदय क्लब की स्थापना

जिसका उद्देश्य समाज के बच्चो को गलत कार्यो से दूर रखना, रोजाना मन्दिर जाने के लिए प्रेरित करना, संस्कारित करना, साधु सेवा, आहार विहार के लिए अग्रसर रहना।

समाज मे सभी बच्चो, युवाओं को बुराइयों से दूर रखना, धर्म के लिए प्रेरित करना, शाकाहार पर बल देना

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के एक बैंकट होल में जैन समाज के ज्ञानोदय क्लब परिवार द्वारा अपना दूसरा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसकी शुरुआत आचार्य श्री108 विद्या सागर जी महाराज के जीवन पर आधारित टेली प्ले शो "मूक माटी" का सफल आयोजन करके किया गया, आचार्य श्री108 ज्ञानसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद द्वारा ज्ञानोदय क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।





यह टेली प्ले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 52 बार पीएचडी से अंकित अनुपम कृति बना है कार्यक्रम में गुरु भक्ति का आयोजन किया गया।






कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, विशाल गर्ग, नरेंद्र जैन, सजंय जैन,राजीव जैन( नावला वाले) रहे।





कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार जैन नावला वाले),पंकज जैन (गांधी टेंट हाउस) ,राजेश जैन( गर्ग डुप्लेक्स) व रोहित जैन (भाजपा नगर मंत्री),विप्लव जैन (नावला वाले) , पवन जैन, आशीष जैन (बसेड़ा परिवार) सुरेंद्र जैन,मुकेश जैन, प्रवीण जैन, मनीष जैन, राजेन्द्र जैन, प्रशांत जैन, सजंय जैन, सुनील जैन,हर्षवर्धन जैन ,योगेन्द्र जैन,मनोज जैन आदि जैन समाज के सैकड़ो महिलाये व पुरुष मौजूद रहे,मंच संचालन पुनीत जैन ने किया कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार की व्यवस्था रही,वही कार्यक्रम में आये अतिथियों व पत्रकारों को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

epmty
epmty
Top