त्याग की प्रतिमूर्ति थे युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद-अंजू

त्याग की प्रतिमूर्ति थे युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद-अंजू

मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महापुरूष को नमन करते हुए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद त्याग की प्रतिमूर्ति थे। जिनके विचार आज भी प्रासंगिक है।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मंगलवार को चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। इस मौके पर चेयरपर्सन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष संसार में कभी-कभी जन्म लेते हैं। जिन्होंने युवा अवस्था में कदम रखते ही अपना सन्यासी जीवन व्यतीत किया और महज 39 वर्ष की अल्पायु में ही अपने विचारों को दुनिया में जीवित करते हुए परलोक चले गए। इसके पश्चात पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चेयरपर्सन ने सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से झांसी की रानी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत डबल ट्रेक, सुंदर और स्वीकृत कार्य योजना के संबंध में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिशा निर्देश दिए।


चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने महावीर चैक से प्रकाश चैक के मध्य नाला सफाई टीम के सफाई मित्रों से नाले पर से पत्थर एवं लोहे के जाल हटवाते हुए रोबोट मशीन के माध्यम से स्वयं मौके पर खड़े होकर नाले की तली झाड़ सफाई कराई। इस मौके पर उन्होेंने कहा कि अब मुझे दावे के साथ यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि नाला सफाई के मामले में हम अपने आप को प्रदेश में नंबर वन मानते हैं। सफाईकर्मियों की मदद से अब हमारे हौसले इतनी बुलंदी पर पहुंच चुके हैं कि अब सर्दी, गर्मी, बरसात के मौसम भी हमारे काम में आड़े नहीं आते हैं। चेयरपर्सन ने पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सर्राफा बाजार का निरीक्षण करते हुए कुएं पर जन सुविधा हेतु वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। सरकुलर रोड पर आवास विकास कॉलोनी में नाला गैंग सफाई मित्रों द्वारा की जा रही सफाई के निरीक्षण में कॉलोनीवासियों द्वारा चेयरपर्सन को धन्यवाद दिया गया।


कालोनी वासियो ने कहा कि चेयरपर्सन ने हमारी सबसे बड़ी समस्या का समाधान कराया है। हम सभी कॉलोनी वासी सदा आपके आभारी रहेंगे। कालोनी के लोगोें ने फिर पालिकाध्यक्ष के नाम के नारे भी लगाए। तत्पश्चात चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और मैच का आनंद लिया। मैच समाप्ति के बाद विजेता रही टीम को उन्होंने ट्राफी देकर युवाओं से खेलो में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, सभासद अमित बॉबी, प्रशांत बालियान, जेई कपिल कुमार, शरद गुप्ता, टी एस आरडी पोरवाल, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक विकास कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक पाल, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू और पालिका से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top