भाकियू का हल्ला बोल- DM - SSP बताएंगे कब तक चलेगा धरना- टिकैत

भाकियू का हल्ला बोल- DM - SSP बताएंगे कब तक चलेगा धरना- टिकैत

मुज़फ्फरनगर। भाकियू का हल्ला बोल धरना - प्रदर्शन लगातार जारी है । किसानो के गन्ना भुगतान व बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने नुमाइश कैम्प बिजली घर पर 28 तारीख से धरना दे रखा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 20 अक्तूबर तक किसानो के गन्ना भुगतान कराने का वादा किया था लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है, इसलिए हमें धरना देने पड़ा।

भुगतान के साथ साथ भाकियू कार्यकर्ता बिजली विभाग के खिलाफ भी धरने पर बैठे है। राकेश टिकैत ने कहा की बिजली विभाग भी अपनी मनमानी कर रहा । रात को लोगो के घर जाते है, उनको डराते है फिर उनसे पैसे वसूले जाते है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक विद्युत विभाग ढंग से काम नही करेगा, हम यहाँ से नही उठेगें।

उन्होंने बताया कि इस बीच अधिकारी भी आये थे , बोल रहे थे चले जाओ, हमने कहाँ कहाँ जाये। हम जेल तो जा सकते है , घर नहीं जायगे फिर अधिकारी वापस चले गए। उन्होंने धरना कब समाप्त होगा के सवाल पर कहा कि अब तो मुज़फ्फरनगर के डीएम,एसएसपी,बता सकते है कि हम कब जायेगे। उनके हाथ में है, वो हमारी मांग पूरी कर दे, हम चले जायेगे । अगर कोई नहीं आता तो पता नहीं धरना कब तक चलेगा। लगातार चल रहे धरने में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जहां बिजली घर मे भट्टी लगा कर आलू कचौरी का आनंद लिया वहीं दूसरी तरफ़ दवाइयां को भी इंतेज़ाम किया हुआ है।

रिपोर्ट नसीम सैफी


epmty
epmty
Top