सपा लोहिया वाहिनी की हुई बैठक

मुजफ्फरनगर। लोहिया वाहिनी की एक अति आवश्यक बैठक समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय महावीर चौक पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती व संचालन जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप धनगर ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद गौरव जैन व नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य मुद्दा लोहिया वाहिनी जिला संगठन का जिले से लेकर ब्लॉक तक संगठन शीघ्र अति शीघ्र तैयार करना व 2 सितंबर को लोहिया वाहिनी के समीक्षा कार्यक्रम का रहा।
बैठक में तय किया गया की प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी लोहिया वाहिनी मोनू पंवार मीरापुर सीमा पर स्वागत पश्चात सीधे जिला मुख्यालय पहुचेंगे। जहां पर वह संगठन की समीक्षा करेंगे व सभी लोहिया वाहिनी पदाधिकारी गण को भी निर्देशित किया गया कि समीक्षा हेतु सभी साथियों सहित समय से जिला मुख्यालय पहुंचे।
बैठक को संबोधित करते हुए संदीप पाल ने कहा कि लोहिया वाहिनी का अधिकतर संगठन तैयार हो गया है। इसे सम्पूर्ण कर हाईकमान व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी जी से अनुमति प्राप्त कर शीघ्र ही इसकी घोषणा भी यथावत कर दी जाएगी। बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
