युवाओं को योग्य बनाने का माध्यम है कौशल विकास प्रशिक्षण- CDO

युवाओं को योग्य बनाने का माध्यम है कौशल विकास प्रशिक्षण- CDO

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत अल्पशिक्षित युवाओं को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की सहभागिता से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा रोजगारपरक अल्पकालीन प्रशिक्षण दिलाते हुए उन्हें हुनरमन्द बनाकर रोजगार व स्वरोजगार में स्थापित करने का प्रयास है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य नये-नये व्यवसाय खोलकर युवक-युवतियों को वक्त की चुनौतियों से निपटने एवं उनके बेहतर भविष्य को संवारने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करना भी है।

उन्होने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम में 14 से 35 वर्ष के युवक व युवतियों के लिए 41 सेक्टर के 665 कोर्स संचालित है। जिसमें जनपद में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रो पर संचालित कोर्स में सहायक इलैक्ट्रिशयन के लिए योग्यता 10 वी पास, सैंपलिंग टेलर योग्यता 8 वी पास, फैशन डिजाइनर योग्यता 12वी पास, आ0टोमोटिव योग्यता 8वी पास, सामान्य ड्यूटी सहायक 10वी पास तथा कंन्सट्रक्शन में योग्यता 8वी पास निर्धारित है। उन्होने बताया कि संचालित कोर्स में अभ्यार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र पर अथवा इन्टरनेट के माध्यम से स्वयं अपना पंजीकरण कराकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

उन्होने बताया कि नामांकन के लिए अनिवार्य अभिलेखों, जिनमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा नामांकन के समय वरीयता, आरक्षण के लिए अभिलेखों जिनमें आय प्रमाण पत्र, निर्माण श्रमिक पंजीकरण संख्या, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र तथा बैंक खाते का विवरण देना होगा।

उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए टो-फ्री नं0-1800-102-8056 पर काॅल कर सकते है साथ ही वेबसाइट पर भी देख सकते है अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई (डी0पी0एम0यू0), विकास भवन, मुजफ्फरनगर फोन नं 07991200268 पर सम्पर्क भी कर सकते है।

epmty
epmty
Top