एस.ई.सी.सी. सूची में शामिल लाभार्थियों के ही बनाएं जाएंगे आयुष्मान कार्ड

एस.ई.सी.सी. सूची में शामिल लाभार्थियों के ही बनाएं जाएंगे आयुष्मान कार्ड

मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासनिक अधिकारी व नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराये जा रहे है।

बुधवार को जारी किये गये अपने बयान में जिला प्रशासनिक अधिकारी व नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड केवल उन लोगों के बनेंगे, जिनका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थियों की सूची में पहले से ही अंकित है। उन्होने बताया कि सरकार के निर्देश पर 10 मार्च से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया गया है। 24 मार्च तक चलने वाले इस पखवाड़े में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 को एस.ई.सी.सी. सूची में शामिल लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, नए गोल्डन कार्ड नहीं बनाए जाएँगे। जिन लोगों के नाम पहले से सूची में अंकित है उनकी ग्राम सभा में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं । लाभार्थियों की सूची क्षेत्रीय आशा के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शासन से पखवाड़े के विस्तृत प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूची में शामिल कार्ड विहीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड कैंप तक लेकर पहुंचेंगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रति कार्ड पांच रुपए और प्रति परिवार अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। काॅमन सर्विस सेंटर की ओर से आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि अभी तक जनपद में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को विभाग की ओर से 10 से 24 मार्च तक वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद भर के गांव देहात और शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाने की जानकारी दी गई थी। जिसके चलते बुधवार की सवेरे से आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित लोगों ने क्षेत्रीय पालिका, नगर पंचायत और खण्ड विकास कार्यालयों के चक्कर लगाने शुरू कर दिये थे। कही से कोई समुचित जानकारी ना मिलते देख लोगों ने अधिकारियों के पास फोन घनघनाने शुरू कर दिये थे।

epmty
epmty
Top