पुरकाजी नगर पंचायत को मिला ODF का प्रमाण पत्र

पुरकाजी नगर पंचायत को मिला ODF का प्रमाण पत्र

पुरकाजी। व्यवस्थाओं को लेकर अग्रिम मोर्चे पर रहने वाली जनपद की पुरकाजी नगर पंचायत को शासन द्वारा ओडीएफ प्रमाण पत्र जारी किया गया है। नगर पंचायत के 6 सफाई कर्मचारियों को अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय कार्यशाला में पहुंचे स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी अजय कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम बलजीत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी अजय चैधरी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव एवं नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुकी एडवोकेट ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों सहित समस्त स्टाफ को स्वच्छ भारत मिशन के तहत नंबर वन लाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हमारे कस्बेवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक है।


इसी कड़ी में नगर पंचायत के कर्मचारीगण भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कस्बे को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने एक दिवसीय कार्यशाला में कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत कूड़ा निस्तारण हेतु घरों से गीला-कूड़ा एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग लेना एवं कस्बेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने आदि के बारे में सिखाया। इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा गत माह अच्छा कार्य करने हेतु सफाईकर्मी मंगल सेन, मेनपाल, सुमन, बबली, रमेश चंद व पवन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय निकाय के प्रभारी अजय कुमार ने नगर पंचायत को ओडीएफ का दर्जा मिलने पर चेयरमैन जहीर फारुकी एवं ई ओ मनोज कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य लिपिक समर काजमी, मौहम्मद हुजैफा, हाफिज मोहसीन, चैधरी रविकांत, अनवर हुसैन, सोमपाल, रविंद्र कुमार सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top