बोले प्रमोद त्यागी- श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों की हो रोजाना साफ सफाई

बोले प्रमोद त्यागी- श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों की हो रोजाना साफ सफाई

मुजफ्फरनगर। सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच बढ़ते मौत के मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए जनपद के सभी श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों में नियमित साफ-सफाई के अलावा सैनिटाइजेशन कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लगातार मृत्यु का आंकड़ा निरंतर बढ़ा हुआ है। व्यवस्था पर भरोसा न होने से सरकारी आंकड़ों से कही अधिक बिना जांच कराए ही घरों व मौहल्लों में इलाज कराते हुए लोग कोरोना से मर रहे हैं। कोरोना से अस्पतालों व मौहल्लों में मृत्यु का शिकार हुए लोगों को अंत्येष्टि हेतु श्मशान घाट ले जाते हुए मृतकों के कपड़े आदि ले जाने के बाद भय के कारण श्मशान घाट पर छोड़ आते है। जिससे उक्त कपडे इत्यादि वही पर पड़े रहते है। जिसके चलते अंत्येष्टि में साथ जा रहे लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसी तरह कब्रिस्तानों पर भी जनाजे में शामिल लोगों के लगातार जाने से कब्रिस्तानों पर भी सफाई व सेनेटाइजेशन कराना बहुत आवश्यक है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिलाधिकारी को इस ओर ध्यान देकर श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों पर नियमित सफाई व सैनिटाइजेशन कराकर कोरोना संक्रमण को रोकना चाहिए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव व मौहल्लों में कोरोना से संक्रमित लोगो की पहचान व उचित इलाज के लिए जमीनी स्तर पर सटीक अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण व बढ़ती मौतों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

epmty
epmty
Top