पुण्यतिथि पर विकास पुरुष पूर्वमंत्री चितरंजन को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर विकास पुरुष पूर्वमंत्री चितरंजन को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को छठी पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके ऐतिहासिक विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया।


बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पूर्वमंत्री चितरंजन स्वरूप को उनकी छठी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व सपा जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप ने स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी से उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील करते हुए उनके नगर को विकसित करने के अधूरे रह गए सपनों को पूरा करने के संकल्प को दोहराया।

पूर्व विधायक अनिल कुमार व सपा नेता सौरभ स्वरूप बंटी ने उनके द्वारा नगर में कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्याे की लंबी फेहरिस्त पर रौशनी डालते हुए कहा कि वह जनपद में नई-नई विकास योजनाओं से नगर को नई पहचान दी। उन्होंने पूर्व मंत्री को जुझारू नेता की संज्ञा देते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सपा में उनके महत्वपूर्ण योगदान की याद दिलाई।

खतौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंदन चौहान व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने उनके द्वारा मुजफ्फरनगर को दी गई विकास की बडी सौगात तथा नई नई योजनाओं से नगर की काया कल्प कर उसको नई पहचान देने के लिए चितरंजन स्वरूप को विकास पुरुष की संज्ञा दी।


सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा नेता शौकत अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष व योगदान को समाजवादी पार्टी हमेशा याद करती रहेगी तथा उनकी व्यवहार कुशलता जनता से उनका लगाव हमेशा याद किया जाता रहेगा।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व पूर्व मंत्री महेश बंसल ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतिमूर्ति चितरंजन स्वरूप का सपा कार्यकर्ताओं तथा जनता से उनका सीधा संवाद तथा नगर सहित पूरे जनपद में विकास कार्यों व योजनाओं के लिये उनको हमेशा याद किया जाएगा।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा कई सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि जनपद सहित पश्चिमी यूपी के लोकप्रिय कद्दावर नेता की पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप की हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारा बनाये रखने के प्रयास को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख, सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता विकास स्वरूप बब्बल, पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट,सतबीर प्रजापति एडवोकेट, डॉ अशोक सिंघल, सचिन अग्रवाल, शमशाद अहमद, पवन बंसल, सतीश गुर्जर, राशिद मलिक, सुमित पंवार बारी, शिव कुमार खटीक, फिरोज पप्पू, आशुतोष गुप्ता, अनेश उपाध्याय, उमर खान, मुकेश वशिष्ठ, सभासद अन्नू कुरेशी, अब्दुल सत्तार, जनार्दन विश्वकर्मा, अनिरुद्ध बालियान, महक सिंह वाल्मीकि,महाराजा अग्रसैन वैश्य उत्थान सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, चाहती देवी, रीटा गर्ग, दिलशाद कुरैशी, काजी अरशद, अमितशील, प्रवीन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हाजी शराफत, नईम अंसारी, मुकीम कासमी, अरविंद गोयल, फरीद अहमद, तेलूराम त्यागी आदि मोजूद रहे।

epmty
epmty
Top