हिंदू महासभा एवं जन कल्याण ट्रस्ट ने किया झांसी रानी पार्क में वृक्षारोपण

हिंदू महासभा एवं जन कल्याण ट्रस्ट ने किया झांसी रानी पार्क में वृक्षारोपण
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा एवं जन कल्याण ट्रस्ट ने झांसी की रानी पार्क में दर्जनों पौधों से वृक्षारोपण कर उसके रख-रखाव व सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी संभाल ली।

अखिल भारत हिंदू महासभा एवं जन कल्याण ट्रस्ट ने शुक्रवार को कचहरी रोड पर स्थित झांसी रानी पार्क के सौंदर्यकरण एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी संभालते हुए कार्यकर्ताओं ने दर्जनों पौधों का रोपण किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जन कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि जल्दी ही पार्क में रंगाई पुताई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।आज 1 दर्जन से अधिक पौधे पार्क में लगाए गए हैं,जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहे। पेड़ पौधे हमारे लिए हवा को दूषित होने से बचाकर प्राण-वायु बनाते हैं, जिससे हम जीवित रहते है। उन्होंने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पार्क का पूर्ण रूप से सौन्दर्यकरण करेगी और इसे भगवा रंग एवं भगवा झंडो से सुशोभित करेगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक बाटला, संजय अग्रवाल एवं पालिका के जन्म मृत्यु प्रमाण अधिकारी डॉ.रविंद्र राठी के अलावा हिंदू महासभा विधि प्रकोष्ठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा, जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिया सिंह, महिला प्रकोष्ठ से सोना सिंह एवं नीलम देवी, डॉ आशीष व सचिन चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top