जेल बना कोरोना का गढ- मुजफ्फरनगर में मारा पहला शतक

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की जनपद में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है। कोरोना संक्रमण ने जनपद के जेल समेत खेल में शतक मार दिया है। पिछले रिकाॅर्डो को तोडकर फिर से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज स्वास्थ्य विभाग को 196 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें 133 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है और कुल 63 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण ने से 40 लोग स्वस्थ हुए जिनको डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जनपद में कोरोना संक्रमण से 133 लोग संक्रमित मिले है। 4 आरटीपीसीआर, 114 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 12 प्राइवेट लैब, 3 मेरठ लैब से मिले है। जनपद के 2 पुरकाजी, 3 अल्मासपुर, 1 गुलशन विहार, 1 सहावली, 3 शान्ति नगर, 1 गांधी नगर, 1 मुस्तफाबाद, 1 शुक्रताल, 26 अस्थायी जेल कवाल, 1 मंदौड़, 1 जैननगर खतौली, 1 श्यामपुरी खतौली, 6 लोद्धा कॉलोनी, 1 मूलचंद विहार खतौली, 10 सैद पुर नंगला बघरा, 1 न्याजुपुरा, 2 कृष्णापुरी, 1 आनंदपुरी, 1 अग्रसैन विहार, 1 खादर वाला, 1 गंगारामपुरा, 1 द्वारकापुरी, 1 नवाबगंज हनुमान चैक, 1 गांधी कॉलोनी, 1 जानसठ रोड, 1 सुभाष नगर, 5 गौशाला नदी रोड, 2 नई मंडी, 1 नुमाईश कैम्प, 2 कंबल वाला बाग, 3 मुजफ्फरनगर शहर, 1 साकेत, 1 बचन सिंह कॉलोनी, 5 राम विहार, 37 जिला जेल, 1 भोपा रोड, 1 जैन मिलन विहार, 1 ओम पैराडाइस, 2 आबकारी मोहल्ला से कोरोना संक्रमण से लोग संक्रमित मिले है। जनपद से आज स्वास्थ्य विभाग ने 40 लोग कोरोना संक्रमण से हुए स्वस्थ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने टोटल डिस्चार्ज 1346 स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज कर चुका है। आज जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित 133 लोग मिलें है सारे रिकाॅर्ड तोडकर फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जनपद में टोटल कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या 614 हो गयी है।