पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का किया भण्डाफोड़

पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का किया भण्डाफोड़
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने चार्ज संभालने के बाद से ही अपराधियों की कमर तोडनेे का काम किया है। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के निर्देशन में खतौली थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने नकली अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले युवक को अरेस्ट कर भंडाफोड़ किया है।


खतौली थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व उनकी टीम ने बेहतरीन गुड़ पुलिसिंग को अंजाम देते हुए नकली अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले युवक को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया हैं। थाना खतौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त को ग्राम अहमदगढ ढाकपुरी थाना खतौली अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि अभियुक्त अपने घर में अवैध शराब तैयार कर उसमें यूरिया मिलाकर बेचने का कार्य करता था। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता प्रदीप कुमार पुत्र अतरु निवासी अहमदगढ ढाकपुरी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। खतौली पुलिस ने 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 2.5 किलो यूरिया, 1000 लीटर लहन, अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top