मुज़फ्फरनगर: 24 घंटे की थाना प्रभारी बनी करिश्मा पीड़ितों की सुनी फरियाद

मुज़फ्फरनगर: 24 घंटे की थाना प्रभारी बनी करिश्मा पीड़ितों की सुनी फरियाद

मुजफ्फरनगर। एक दिन की कोतवाल बनी ऑल इंडिया इंटरमीडिएट टॉपर छात्र करिश्मा अरोराएक दिन की कोतवाल बनी ऑल इंडिया इंटरमीडिएट टॉपर छात्र करिश्मा अरोरा ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गस्त कर आते-जाते लोगों के अलावा वाहनों की चेकिंग कराई।पीड़ितों से अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रखने की अपील करते हुए शहर कोतवाल छात्रा ने कहा कि वह थाने में आने से डरे नहीं। पुलिस आपकी मित्र है उसके समक्ष अपनी समस्याएं रखें, निश्चित ही उनका समाधान होगा।

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर सीबीएसई बोर्ड की ऑल इंडिया इंटरमीडिएट टॉपर छात्रा रही नई मंडी निवासी करिश्मा अरोरा को आज एक दिन का शहर कोतवाल बनाया गया है। एसपी सिटी सतपाल अंतिल और शहर कोतवाल अनिल कपरवान व अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में करिश्मा ने शहर कोतवाली पहुंचकर एक दिन की प्रभारी निरीक्षक का चार्ज लिया। कोतवाली का चार्ज लेने के बाद करिश्मा ने कोतवाली के स्टाफ के साथ परिचय बैठक की। इसके बाद करिश्मा ने मुकदमें और अन्य कार्यप्रणाली की जानकारी ली।शहर कोतवाल का कार्यभार संभालते ही करिश्मा अरोरा ने जाना कि पुलिस किस तरह से काम कर जनता की समस्याओं का समाधान करती है। पुलिस की कार्यशैली की विभिन्न जानकारियां हासिल करने के बाद उत्साह से लबरेज एक दिन की शहर कोतवाल करिश्मा अरोरा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बाजार में सड़कों पर गस्त करने के लिए पैदल निकली।


भगत सिंह रोड पर गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए आते- जाते लोगों की तलाशी ली गई और दोपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात चेक किए गए। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि संबंधित वाहन चोरी का तो नहीं है, इसकी बारीकी से छानबीन कर लोगों को जाने दिया गया। पूरे दिन भागदौड़ में रही एक दिन की कोतवाल को जिम्मेदारी संभालने के बाद पता चला कि पुलिस के कंधों पर किस तरह से लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। कोतवाली में फरियाद लेकर आए पीड़ितों की सुनवाई करते हुए करिश्मा अरोरा ने आम जनमानस से अपील कर कहा कि वह पुलिस के पास आने से बिल्कुल भी नहीं डरे। पुलिस आपकी मित्र है, निसंकोच थाने आकर पुलिस को अपनी समस्या बताएं। निश्चित ही आपकी समस्याओं का समाधान होगा।

शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि नई मंडी की रहने वाली करिश्मा दिल्ली में पढ़ती है और उसने वर्ष-2019 में 12वी सीबीएसई में टॉप किया है। इसके चलते करिश्मा को एक दिन का कोतवाल बनाया गया है, ताकि अन्य बच्चे भी उससे प्रेरणा लें और पढ़ाई में मेहनत करें। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने करिश्मा को बुके देकर उसका स्वागत किया। कोतवाल ने बताया कि एक दिन की कोतवाल करिश्मा पीड़ितों की फरियाद भी सुनेगी।

epmty
epmty
Top