सद्भावना क्रिकेट मैच में मीरापुर ने जानसठ को हराया

  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

मीरापुर कस्बे में मोन्टी तिराहे के निकट मीरापुर नगर पंचायत व जानसठ नगर पंचायत के बीच सदभावना मैच का आयोजन किया गया। मैच में जानसठ चेयरमैन व टीम के कप्तान प्रवेन्द्र भडाना ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। मीरापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ऑवर्स में 169 रन बनाए। मीरापुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ त्यागी ने सर्वाधिक 33 गेंद में 9 छक्के मारते हुए 78 रन व गौरव त्यागी 27 रन के मुख्य स्कोरर रहे।






जानसठ की ओर से बोलिंग करते हुए दीपक व इशांत ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए जानसठ की टीम 16 ऑवर्स में मात्र 140 रन ही बना पाई। जिसमें सादिक 62 व अंकित 19 रन के मुख्य स्कॉरर रहे। मीरापुर की ओर से बोलिंग करते हुए सरताज ने 3 विकेट व सौरभ त्यागी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सौरभ त्यागी रहे। मैच के एम्पायर दर्शन लाल व डा. इरशाद रहे।






इस दौरान आयोजकों ने मीरापुर की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यरूप से ईओ अनूप राय, पूर्व चेयरमैन जहीर कुरैशी, मनोज मदान, विकास गोयल डब्बू, दिलशाद बहादुर, मौ. सलीम, मो.शाहिद आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top