मंत्री कपिलदेव ने किया विद्युत विभाग के शिविर का औचक निरीक्षण

मंत्री कपिलदेव ने किया विद्युत विभाग के शिविर का औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम बिलासपुर में विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये 'एकमुश्त समाधान योजना' के कैम्प का औचक निरीक्षण किया और विद्युत बकाया उपभोक्ताओं को योजना में घोषित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

शुक्रवार को नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र सदर मुजफ्फरनगर के ग्राम बिलासपुर में सरकार द्वारा चलाई गई विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के कैम्प का औचक निरीक्षण किया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को 24 घंटे निर्बाध एवं सस्ती विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के घरेलू (एल0एम0वी0-1) एवं निजी नलकूप (एल0एम0वी0-5) विद्युत दर श्रेणियों के समस्त भार के विद्युत उपभोक्ताओं के शत-प्रतिशत ब्याज व अधिभार माफ करने हेतु 01.03.2021 से 15.03.2021 तक 'एकमुश्त समाधान योजना' लागू की गई है।

मंत्री कपिल देव ने अग्रवाल ने शिविर में मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली के बिलों को ठीक करने, बकायेदार उपभोक्ताओं का ब्याज व अधिभार माफ करने व योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता इस योजना की विस्तृत जानकारी कारपोरेशन के टोल फ्री नं0 '1912' पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

epmty
epmty
Top