मास्क बांटकर दिया संदेश- दो गज दूरी- मास्क है जरूरी

मास्क बांटकर दिया संदेश- दो गज दूरी- मास्क है जरूरी

खतौली। कोरोना वायरस के संक्रमण की नई लहर विकराल रूप अख्तियार कर चुकी है। दो दिनों की राहत के बाद पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण के 72330 नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाते हुए 459 पर पहुंच गया है। इस भयंकर बीमारी के एक वर्ष होने और वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना के खात्मे का रामबाण इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। इस कारण लापरवाही बरतने से इस महामारी का दोबारा स फैलना हम सभी के लिए जानलेवा हो सकता है।

कोरोना संक्रमण के दिनों दिन बढते मामलों से चिंतित सर्वधर्म छात्र समिति के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने अभिषेक गोयल के नेतृत्व में नगर के बुढ़ाना रोड और गंग नहर खतौली पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवाओं, यात्रियों ओर लोगों को फेस मास्क बांटे।

इस दौरान कोषाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि कोरोना का संक्रमण की नई लहर बहुत तेजी के साथ दोबारा से देशभर में फैलती जा रही है। लापरवाही बरतते हुए लोग इसे हल्के में ना ले और सभी दो गज दूरी का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाईजर का प्रयोग करे। सभी लोग ध्यान रखें कि दो गज दूरी.... मास्क है जरूरी।

समिति अध्यक्ष अकदस ने गंग नहर पर लोगों से अनावश्यक भीड़ ना लगाने का आग्रह किया और पोष्टिक आहार लेने तथा अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने का आग्रह किया ।

जनहित के इस मास्क वितरण कार्यक्रम में अभिषेक गोयल, सादिक अनवर, अंकित सिंह राजपूत, अकदस, हम्माद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष), मौ० मारिज, समद मिर्जा, मौ० कैफ, विनय उपाध्याय, अफशान सिद्दीकी, राघव, समीर अहमद, जावेद अहमद, शाहबाज सिद्दीकी वरिष्ठ कार्यकर्ता, उबैद मिर्जा आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top