मेडिकल कॉलेज सुभाष चौहान विवाद-मंत्री के हस्तक्षेप से हुआ पटाक्षेप

मेडिकल कॉलेज सुभाष चौहान विवाद-मंत्री के हस्तक्षेप से हुआ पटाक्षेप

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस के बीच हुए विवाद का मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप से पटाक्षेप हो गया है। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर दोनों पक्षों को बुलाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अस्पतालों द्वारा की जा रही अवैध उगाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को शहर के मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के बीच भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने को लेकर हुए विवाद का मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मध्यस्था से सुखद पटाक्षेप हो गया है।

सुलह समझौता वार्ता में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के अलावा हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार तथा अन्य पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ठकराल शामिल हुए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दोनों पक्षों की बात सुनते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इलाज के लिए आए किसी भी मरीज या उसके तीमारदार के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें और मरीज के संबंध में तीमारदारों को सही जानकारी देने के साथ उनसे सरकार द्वारा निर्धारित किये दामों पर की पैसे ले। उन्होंने जनपद के कुछ अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमण के इलाज की आड़ में अवैध उगाही के मामलों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अस्पतालों में अवैध उगाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


लोग कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते लॉकडाउन जैसी पाबंदी झेलने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे हालातों में पहले से ही परेशान कोरोना संक्रमित मरीज व उसके तीमारदारों से दुव्र्यवहार और अवैध उगाही का मामला बुरी तरह से परेशान करने वाला है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के मामलों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और अवैध उगाही करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए सरकार की ओर से अस्पतालों में ली जाने वाली फीस निर्धारित की गई है। जिसे सभी अस्पतालों में चस्पा करा दिया गया है। यदि किसी भी अस्पताल के खिलाफ चस्पा की गई सूची से अधिक वसूली किए जाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह को इलाज के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए जाने को लेकर सुभाष चौहान की मेडिकल काॅलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी के साथ कुछ गरमा-गरम बहस हो गई थी। जिसके चलते हिंदू संघर्ष समिति और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसका आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप से सम्मानजनक पटाक्षेप हो गया है।

epmty
epmty
Top