तमाम समुदाय संग मौलाना अमीर व लुकमान ने की प्रेस कांफ्रेंस

तमाम समुदाय संग मौलाना अमीर व लुकमान ने की प्रेस कांफ्रेंस

जानसठ। मौलाना अमीर हैदर व मौलाना लुकमान कासमी की अगुवाई में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई है। इस बैठक में सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार भाईचारे को समाप्त करना चाहती है।


जानसठ अब्बास अली खां के घर पर मौलान अमीर हैदर साहब, मौलाना लुकमान कासमी के सरपरस्ती में एक प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस दौरान हिंदू, मुस्लिम, शिया व सुन्नी के तमाम लोगों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन से जो शिया समुदाय के धार्मिक जज्बातों केा ठेस पहुंची है और जो मोहर्रम और शिया समुदाय पर सीधे तौर पर बेबुनियाद इल्जाम लगाये गये है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन में जिन अल्फाजों को इस्तेमाल किया गया है वो ना काबिल बर्दाश्त है। ये मौजूदा सरकार की आपस में भाईचारे का समाप्त करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इससे सभी मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। डीजीपी गाइडलान की आड में जिस भाषा का आपने इस्तेमाल किया है वो नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है।


इस मौके पर मौलाना इरफ़ान साहब, मौलाना क़ारी मोहम्मद आबिद साहब, दानिश अली खान, आशु मलिक, हाजी मोहम्मद उमर, पंडित कृष्णा अवतार शर्मा, राजकुमार प्रजापति, मुल्ला शकील, हाजी हनीफ, एजाज़ असग़र, हुसैन अली, कौसर मियाँ और दीगर क़स्बे वासी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top