समाज सुधार और राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा मालवीय जी का जीवन-कपिलदेव

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने हिंदुत्व के आदर्श, प्रमुख शिक्षाविद मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सुधार के कार्यों और राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया था।

शुक्रवार को शहर के मालवीय चौक पहुंचकर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें नमन कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मालवीय जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता और बहुआयामी प्रतिभा के धनी पंडित मदन मोहन मालवीय का संपूर्ण जीवन समाज सुधार और राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। राष्ट्र उत्थान के लिए किये गये उनके योगदान को देश पीढी दर पीढी याद करता रहेगा। इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पं श्रीभगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, राजेश पराशर,रोहित तायल, दयाल कश्यप, राजकुमार, संजय सक्सेना, प्रमोद त्यागी, संजय मित्तल व बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।