सोरम की घटना के बाद 26 फरवरी को महापंचायत का ऐलान

सोरम की घटना के बाद 26 फरवरी को महापंचायत का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम में भाजपा समर्थकों एवं किसानों के बीच हुई आमने-सामने की भिडंत के बाद एक बार फिर से महापंचायत का ऐलान कर दिया गया है।

सोमवार की सवेरे केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान अपने समर्थकों के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम स्थित ऐतिहासिक पंचायत पर खाप चौधरियों से मिलकर नये कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए गए थे l इसी दौरान कुछ युवाओं द्वारा डा.संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए l जिससे नाराज होकर भाजपा समर्थकों द्वारा इसका विरोध किया गया, शुरूआती तू-तू मैं-मैं और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच विरोध इतना बढ़ गया कि युवाओं एवं भाजपा समर्थकों में आपस में लाठी-डंडे तक चल गए l जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी द्वारा ट्वीट कर घटना की निंदा की गई। बाद मे मारपीट से गुस्साए समर्थकों द्वारा शाहपुर थाना घेरा गया। वहां पर पहुंचे भाकियू नेताओं एवं कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने भी अपनी नाराजगी उक्त घटना पर जाहिर की l काफी देर तक चली गहमागहमी और घटना की निंदा के बाद आने वाली 26 फरवरी को जिले में एक बार फिर से महापंचायत आयोजित किए जाने का ऐलान कर दिया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top