नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई

नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई

मुजफ्फरनगर। सुकमा में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल का पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों के साथ जनपदवासियों ने नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंड़ी क्षेत्र के गांव पचैंड़ा निवासी, 208 कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांड़र विकास सिंघल छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवादियों के हमले में शहीद हो गये थे। शहीद हुए जवान का उनके पैतृक गांव में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। जिला मुख्यालय पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने पर जनसमुदाय उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर लेकर आया सेना का वाहन जैसे ही शहर की सीमा में घुसा, पहले से इंतजार कर रहे लोगों ने वाहन पर फूल बरसाने शुरू कर दिये। गांव तक पूरे रास्ते में जब तक सूरज चांद रहेगा विकास तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गूंजते रहे। गांव तक पूरे रास्ते में जब तक सूरज चांद रहेगा विकास तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गूंजते रहे।


गन्ना मंत्री सुरेश राणा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, इंजीनियर अशोक अग्रवाल व उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधियों के अलावा एसएसपी अभिषेक यादव व अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शामिल होकर शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढाएं। शहीद के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने उमडी भीड की व्यवस्था बनाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पंचैंड़ा गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामिणों का हूजूम अपने लाल के दर्शन और अंतिम विदाई देने के लिये उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सीएम का शोक संदेश पढ़कर सुनाया और शहीद के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले किसी मार्ग का नाम शहीद विकास सिंघल के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।


रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर

epmty
epmty
Top