किसान महापंचायत-पैरामिलिट्री और पुलिस के घेरे में रहेगा पंचायत स्थल

किसान महापंचायत-पैरामिलिट्री और पुलिस के घेरे में रहेगा पंचायत स्थल

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आगामी 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर जहां किसान संगठन दिन रात व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड पर रहते हुए लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहा है। दिन निकलते ही राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचे पहुंचे डीआईजी डा.प्रीतिंदर सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ महापंचायत स्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय पर आगामी 5 सितंबर को संयुक्त राष्ट्रीय किसान मोर्चा की अगुवाई में आयोजित की जाने वाली महापंचायत की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है। जिला मुख्यालय पर महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। जहां पर सैकड़ों मजदूर दिन रात लगे रहकर मैदान पर किसानों के बैठने की व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। शहर की सडकों के बीच मध्य में बने डिवाईडरों पर लगे बिजली के खंभों पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है। जिन पर इस समय आजादी के तराने गूंज रहे हैं। शुक्रवार को दिन निकलते ही डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डीआईजी ने मौके पर मौजूद एसएसपी अभिषेक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह आदि के साथ बातचीत कर तैयारियों की जानकारी ली। डीआईजी ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर काफी देर तक बातचीत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एडीजी जोन खुद किसान महापंचायत की सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में होने वाली महापंचायत की सुरक्षा की निगरानी जमीन से लेकर आसमान तक की जाएगी। किसानों की सुरक्षा अभेद होगी। जिले के चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया जाएगा। महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। इसके अलावा मेरठ जोन के सभी जिलों से तेजतर्रार पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी किसान महापंचायत में भेजे जा रहे हैं। जो कि जरूरत पड़ने पर अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर सकें।

पांच सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसपी मुजफ्फरनगर के हाथों में होगी। महापंचायत के लिए पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा। मेरठ जोन के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर आदि जिलों से फोर्स बुलाया गया है। फोर्स को देहात से लेकर शहर और हाईवे पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा हाईवे और शहर के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक दिन पहले से ही हाईवे और नगर की निगरानी के लिए ड्रोन आसमान में छोड़ दिया जाएगा।



epmty
epmty
Top