बोले चौपाल पर कपिलदेव - मोदी सरकार के कृषि बिलों से किसानों की आय होगी दोगुनी

बोले चौपाल पर कपिलदेव - मोदी सरकार के कृषि बिलों से किसानों की आय होगी दोगुनी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के मखियाली, चांदपुर व कूकड़ा गाँव में चौपाल लगाकर कृषि सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे किसानों की आय दोगुना करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि होगी।



उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम मखियाली में भूमि विकास बैंक के चैयरमैन ओम सिंह के निवास स्थान पर किसान चौपाल में कृषि सुधार बिलों के विषय मे विस्तार से चर्चा कर बिलों को किसानों के हितैषी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 'किसान आत्मनिर्भर होगा तो ही भारत आत्मनिर्भर' बन पाएगा ।



इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम चांदपुर व कूकड़ा में किसानों को संबोधित किया और कहा कि कृषि में लाए जा रहे बदलावों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी, उन्हें नए अवसर मिलेंगे। बिचौलिए खत्म होंगे। इससे सबसे ज्यादा फायदा छोटे किसानों को होगा। किसान मंडी से बाहर भी अपना सामान ले जाकर बेच करते हैं। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी रहेगा और कृषि मंडियां भी रहेंगी।



मंत्री कपिल देव ने बताया कि इन बिलों से किसानों की तस्वीर बदलेगी, तकदीर बदलेगी, उनके हालात में मूलभूत परिवर्तन होगा, उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। उन्होंने 18 घंटे बिजली की उपलब्धता, किसान फसल बीमा योजना, ऋण मोचन, कृषि क्रेडिट कार्ड आदि जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि भाजपा सरकार का हर कदम किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तेजपाल सिंह, महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ग्राम प्रधान सन्दीप कुमार, गोपाल सिंह, संजीव, अर्जुन तोमर, पदम् तोमर, बाबा पीतम, मास्टर चन्द्रवीर, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, इंद्र जीत, किरनपाल पंवार, अमित अहलावत, भोला सिंह, देवेंद्र चौधरी, राष्ट्रपति गौतम, सुशील गोयल, विदित सैनी, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र चौधरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top