रेहडी-ठेलियों से फिर गुलजार हुआ झांसी रानी चौक

रेहडी-ठेलियों से फिर गुलजार हुआ झांसी रानी चौक

मुजफ्फरनगर। कई दिन की खामोशी के बाद शहर का झांसी रानी चौक एक बार फिर से रेहडी-ठेलियों से गुलजार हो गया है। दुकानदार आराम के साथ झांसी रानी पार्क के इर्द-गिर्द पार्किंग की जगह में अपनी दुकाने सजाकर सामान बेच रहे है। शहर के अति व्यस्तम क्षेत्र झांसी रानी पार्क के दोनों तरफ कई दिन बंद रहने के बाद शनिवार को दुकान फिर सेे सज गई। पार्किंग की जगह पर रेहडी-ठेलियां सजने से बाजार की स्थाई दुकानों पर खरीदारी करने आये लोगों को तो अपने वाहन खडे करने के लिए तो परेशानियों का सामना करना ही पडा। साथ ही सडक किनारे रेहडी-ठेलियां खडी होने से रास्ता संकरा हो गया। जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हुई ही। साथ पैदल चलने वाले लोगों तक को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पडा।


दरअसल झांसी रानी क्षेत्र के दोनों तरफ जहां रेहडी ठेलियां लगाई जा रही है। वह स्थान नगर पालिका द्वारा शहर में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की वाहन खडे करने की समस्या के समाधान के लिए पार्किंग हेतु निर्धारित किया गया है। जिसका विधिवत ठेका दिया गया है। लेकिन संबंधित ठेकेदार वाहनों को खडा कराने के बजाए निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली कर रेहडी-ठेली पर दुकानों लगवा रहा है। बीते दिनों रेहडी-ठेलियों के कारण लगे जाम को देखकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद कई दिनों तक रेहडी- ठेलियों पर सजी दुकाने बंद रही थी। लेकिन पिछले दो दिनों से दुकानें फिर से गुलजार हो गई है।



epmty
epmty
Top