किसान महापंचायत-जबरदस्ती उतारा तो अच्छा नहीं होगा

किसान महापंचायत-जबरदस्ती उतारा तो अच्छा नहीं होगा

मुजफ्फरनगर। राजधानी दिल्ली के गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जनपद के गांव बघरा में आयोजित की गई किसान महापंचायत में सभा स्थल पर जगह न मिलने की वजह से आसपास की दुकानों की छतों पर चढे लोगों को नीचे उतारे जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आसपास की मकानों व दुकानों की छतों पर चढ़े लोगों को कांग्रेस नेताओं के विचारों को सुनने से रोकने के लिए जबरदस्ती नीचे उतारा गया तो अच्छा नहीं होगा।

दरअसल जनपद के गांव बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज में शनिवार को कांग्रेस की किसान महापंचायत आयोजित की जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी सभास्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल सभा स्थल पूरी तरह से खचाखच भर चुका है और लोग जगह तलाशते हुए कांग्रेस नेताओं के विचारों को सुनने के लिए आसपास की दुकानों व मकानों की छतों पर चढ़ गए हैं। आरोप है कि पुलिस द्वारा छत पर चढ़े लोगों को जबरदस्ती नीचे उतारा जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक ने लोगों को जबरदस्ती छतों से नीचे उतारे जाने का विरोध करते हुए मंच से दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि लोगों को कांग्रेसी नेताओं के विचारों को सुनने से रोकने के लिए जबरिया छत से उतारा गया तो अच्छा नहीं होगा।

epmty
epmty
Top