अवैध संबंधों के चलते हुई थी इसरान की हत्या

अवैध संबंधों के चलते हुई थी इसरान की हत्या

मुजफ्फरनगर। 18 वर्षीय इसरान की हत्या अवैध संबंधों के चलते भाड़े के हत्यारों की मदद से अंजाम दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है।

मंगलवार को शहर के मेजर आशाराम त्यागी चौक पर स्थित सीओ सिटी कार्यालय में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया बीती 27 मार्च को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला के मूल निवासी अब्दुल कलाम पुत्र गफूर हाल निवासी गांव सूजडू के 18 वर्षीय पुत्र इसरान का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के जामिया नगर के तालाब के पास बरामद हुआ था। इस संबंध में पीड़ित पिता की ओर से शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण तथा मेरे नेतृत्व में शहर कोतवाल योगेश शर्मा एंव वहलना चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र सिंह कांस्टेबल प्रवीण , प्रेमचंद , नवीन तेवतिया एंव विवेक ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मामले में तीन लोगों का नाम सामने आया। पुलिस ने सोमवार को मेरठ रोड पर गुप्ता रेसोर्ट कट के पास से मुखबिर की सूचना पर शारिक उर्फ सोनू तथा सावेज को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को इनके कब्जे से हत्या में प्रयोग असलहा बरामद हुआ। पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक इसरान के उनके मित्र नसीम उर्फ बंदर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी किदवई नगर की पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए थे। तकरीबन छह माह पूर्व इसरान नसीम की पत्नी को लेकर कुछ दिनों के लिए कहीं चला गया था। बाद में दोनों वापस लौट आए थे।

इस मामले को लेकर समाज के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। लेकिन इसरान द्वारा नसीम उर्फ बंदर की पत्नी को लेकर चले जाने से नसीम की पूरे सूजडू गांव में काफी बदनामी हुई थी। इसी से आहत होकर नसीम अपने परिवार को लेकर दिल्ली चला गया था। लेकिन उसके भीतर इसरान के प्रति बदले की भावना जागती रही। इसी बीच नसीम ने सारिक पुत्र आफताब आलम उर्फ बब्बू उर्फ सूफी निवासी किदवई नगर तथा सोनी उर्फ सावेज पुत्र साकिर मौहल्ला चमारन खादर वाला से संपर्क किया। इस दौरान नसीम ने दोनों को 50-50 हजार रूपये देने का लालच देकर नसरीन की हत्या का ठेका दिया। दोस्त की इज्जत की खातिर उन दोनों ने नसीम उर्फ बंदर को साथ लेकर इमरान की हत्या कर दी और उसके शव को जामिया नगर स्थित तालाब के समीप फेंक दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्द करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top