सिंडीकेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

सिंडीकेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर/मनोज पाल सिंडीकेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन नवनिर्मित भवन में किया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।






पश्चिम उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास के क्रम में सिंडिकेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन नया भवन निर्माण कराकर मुजफ्फरनगर में परिक्रमा मार्ग होराइजन स्कूल के सामने अलमासपुर में किया गया। जिसका उद्घाटन बेंगलुरु से आए मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक अजय कुमार एवं आंचलिक महाप्रबंधक लखनऊ पुल्ला रेड्डी ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर पुल्ला रेड्डी ने क्षेत्रीय कार्यालय की अंतर्गत पढ़ने वाली 44 शाखाओं के प्रबंधको को संबोधित किया और कहा कि अपनी शाखा में आने वाले सभी ग्राहकों को उचित से उचित सुविधाएं प्रदान करा कर ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए अधिक प्रेरित करें,जिससे ग्राहक अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें।





इसके अतिरिक्त आंचलिक महाप्रबंधक पुल्ला रेड्डी ने बताया कि सिंडिकेट बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर जनपद के साथ सहारनपुर,बिजनौर और अमरोहा जनपद का भी क्षेत्रीय कार्यालय होगा।मुजफ्फरनगर जनपद में क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से ग्राहकों को सिंडीकेट बैंक में और भी अधिक सरलता से बैंकिंग करने में आसानी होगी।


क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि नया परिसर भवन खुलने से सभी ग्राहकों को सुगमता पूर्वक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।साथ ही साथ नए परिसर में ग्राहकों को लॉकर सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।नया क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से जहां सिंडिकेट के बैंक कर्मचारियों में खुशी का माहौल है,तो ग्राहकों के चेहरे पर भी एक अलग ही खुशी झलक रही थी ग्राहकों का भी कहना है कि अब सिंडीकेट बैंक में और भी सुगमता पूर्वक बैंकिंग की जा सकेगी और अधिक बैंकिंग सुविधायें भी उपलब्ध हो सकेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top